वोटरों में जागरुकता पैदा करने को लेकर गिरिडीह निर्वाचन कार्यालय ने किया शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन
गिरिडीहः
मतदान के प्रति वोटरों मंे जागरुकता पैदा करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गिरिडीह निर्वाचन कार्यालय भी हर तरह का जतन कर रहा है। स्वीप कार्यक्रम पिछले कई दिनों से जिला भर में जारी है। इसी क्रम में शनिवार को न्यू समाहरणालय में मतदान जागरुकता अभियान के तहत शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजन में स्वीप कार्यक्रम का रंगोली तैयार किया गया। वहीं देर शाम समाहरणालय परिसर में ही शास्त्रीय संगीत समारोह की शुरुआत उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र प्रियदर्शी समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया।
मौके पर अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के कलाकार और सितार वादक मनोज केडिया और मोर मुुकुट केडिया के साथ तबला वादक रविशंकर सिंह ने संगीत कार्यक्रम पेश किया। अपने जुगलबंदी के लिए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध तीनों कलाकारों ने तबले के साथ सितार पर जब संगीत पेश किया। तो मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर आयोजित संगीत समारोह ने भी समां बांध दिया। मौके पर काफी देर तक शास्त्रीय संगीत समारोह का दौर चलता रहा।