विवाह का झांसा दे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
- विवाह की बात कहकर हैदराबाद ले गया था युवक
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती ने एक युवक पर विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। गावां थाना को दिये आवेदन में युवती का आरोप है कि मंझने गांव निवासी 23 वर्षीय सुनील यादव पिता एतवारी यादव विवाह का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। विगत 19 जनवरी को विवाह की बात कहकर युवती को अपने साथ हैदराबाद ले गया। जब युवती ने वहां विवाह करने की बात कही तो उसने कहा कि झारखंड में चलकर विवाह करेंगे। वहां से बहला फुसलाकर युवती को वापस गांव ले आया और विवाह से इनकार कर दिया। बाद में फोन भी नहीं उठा रहा है।
इधर थाना प्रभारी पिन्टु कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 05/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Please follow and like us: