LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बाईक चोर गिरोह को लेकर गिरिडीह के दो थाना पुलिस को मिली सफलता, दो संदिग्धों के साथ आठ बाईक बरामद

संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ, शनिवार को हो सकता है बड़े गिरोह का खुलासा

गिरिडीहः
बाईक चोर गिरोह के उद्भेदन में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की बात कही जा रही है। जिले के बेंगाबाद और गांडेय थाना पुलिस ने आठ बाईक को बरामद करने के साथ कई संदिग्धों को भी दबोचने में सफलता पाया है। इन संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा है। और इनके निशानदेही पर दोनों थाना की पुलिस की छापेमारी भी चल रही है। जिन संदिग्धों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। वे गांडेय के फूलजोरी गांव निवासी मो. सनाउल और दुसरा संदिग्ध शंभू यादव बताया जा रहा है। दोनों को बेंगाबाद व गांडेय थाना पुलिस ज्वांईट आॅपरेशन के दौरान पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। दोनों संदिग्धों को एक चोरी के बाईक के साथ दबोचने की बात सामने आ रही है। और इनके निशानदेही पर ही दोनों थानों की पुलिस ने चोरी के आठ बाईक को भी बरामद किया। फिलहाल इन दोनों संदिग्धों के बारे में पुलिस कुछ कहने से कतरा रही है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो शनिवार को कई और बाईक के साथ बाईक चोर गिरोह के सरगना को भी पुलिस दबोच सकती है। जानकारी के अनुसार दोनों थानों की पुलिस ने ज्वांईट आॅपरेशन के दौरान चोरी के जिन वाहनों को अलग-अलग गांवो से बरामद किया है। वे सभी बेंचने के लिए रखे गए थे। बरामद बाईकों में कुछ के नंबर प्लेट तक बदलने की बात कही जा रही है। वैसे यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए सनाउल और शंभू यादव का कनेक्शन किस अपराधी गिरोह से है। लेकिन जो बात निकल कर सामने आ रही है। उसके अनुसार दोनों का संपर्क अन्र्तराज्यी वाहन चोर गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बेंगाबाद के अलग-अलग गांवो में छापेमारी कर पुलिस छह बाईक जब्त किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons