माले के तरफ से सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- घटना को बताया देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण, की उच्च स्तरीय जांच की मांग
गिरिडीह। भाकपा माले द्वारा शनिवार को झंडा मैदान में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें माले कार्यकर्ताओं ने सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि दी। शुरुवात में सभी शहीदों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया,भविष्य में ऐसी घटना न हो इसकी भी कामना की गई। साथ ही माले ने सभी शहीद परिवारों को सम्मान देने की मांग की।
मौके पर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि देश को भारी क्षति हुई है, भाकपा माले सभी शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करता है। श्री सिन्हा ने कहा कि अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर होने के बावजूद मौसम खराब होने के कारण ऐसी घटना हुई है। कहा कि ऐसी घटना होना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण बल्कि इसकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए। कि आखिर ऐसी चूक का कारण क्या है। उच्चस्तरीय जांच से संभव हो, श्री सिन्हा ने कहा कि पुलवामा हमला हुई थी, लेकिन उसमे भी सरकार तत्काल जांच नहीं करवाई गई थी। कहा कि ऐसी घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच होनी बहुत जरूरी है ताकि यह पता चल सकें कि यह हादसा या कोई घटना।
मौके पर माले नेता सनातन साहू, चाँद नौशाद, शुभान, निशान्त भाष्कर, मो0 सैलाब, कन्हैया सिंह, मिन्टू मलिक, फोदी रजवार, जुनैद, आबिद, मंझला, जीशान, सज्जू, गुफरान, सरफराज, कमरान, प्रदीप राय, आबिद अली, बिट्टू, पंकज, शहजाद तिवारी, छोटे आदि दर्जनों माले के साथी मौजूद थे।