करंट लगने से महिला झुलसी, मौत
- मोटर का कनेक्शन करने के दौरान हुई घटना
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ नीचे टोला में शनिवार की देर शाम करंट से झुलसकर विवाहिता की मौत हो गई। बताया जाता है कि सेरूआ निवासी सिंपी देवी पति विकास यादव शनिवार की देर शाम घर में मोटर चालू करने के लिए मेन लाइन बिजली तार में टोका लगा रही थी। इसी दौरान एक टोका लगाकर मेन लाइन में लगाकर दूसरे टोके को अपने हाथ से सीधा करने लगी। तभी अचानक करंट ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में महिला को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉ सालिक जमाल ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Please follow and like us: