शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती
रांची। झारखण्ड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री को पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थीं। जिसके बाद पहले उनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। लेकिन राहत नहीं मिलने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।
मानसून सत्र में ले चुके हैं हिस्सा
गौरतलब है कि शिक्षामंत्री विगत 18 सितंबर से झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिस्सा ले चुके हैं। तीन दिनों तक चलने वाले सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी हिस्सा लिया था। सत्र के बाद बाबूलाल मरांडी की तबियत खराब लगने लगी। जिसके बाद उन्होने कोरोना जांच करवाया था। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं राज्य के कई विधायक पूर्व में ही कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं।