डुमरी पुलिस ने कानाडीह गांव में कार्रवाई कर नकली शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, 70 पेटी जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र उत्तराखंड के कानाडीह गांव में नकली शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। पुलिस को यह सफलता शाम को मिलने की बात कही जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार और पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो के साथ थाना प्रभारी राजू मुंडा ने कानाडीह गांव में एक घर पर छापेमारी किया। जानकारी के अनुसार जिस घर पर छापेमारी किया गया। वह किसी आदिवासी परिवार का घर बताया जा रहा है। तो घर से बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने का स्प्रिट के साथ कई समान और नकली शराब की 70 पेटियां बरामद की गई। वहीं एक आरोपी के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। बरामद पेटियों में सारे ब्रांडेड कंपनी के नकली शराब थे। जिसमें ब्लैंडर स्पेर्ड, मैकडेवल, इंपिरियल ब्लू समेत अन्य कंपनी के शराब शामिल है। गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी पुलिस ने जिस कानाडीह गांव में छापेमारी किया। वह पूरी तरह से नक्सल प्रभावित गांव माना जाता था। पुलिस छापेमारी के लिए गई, तो पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ।

लेकिन इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस अधिक देर कार्रवाई स्थल में रुकना उचित नहीं समझी। लिहाजा, करीब एक घंटे की कार्रवाई के दौरान ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। नकली शराब तैयार करने वाला स्प्रिट बरामद किया गया। तो ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब से भरे पेटियों को भी जब्त किया गया। दो ट्रैक्टर में छापेमारी टीम ने शराब की पेटियों के साथ स्प्रिट और अन्य समान जब्त कर थाना लाएं। वहीं हिरासत में लिए संदिग्ध आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है कि कानाडीह गांव के जिस घर पर नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है। वो किसका है और किसके इशारे पर शराब तैयार किया जाता है।