स्थापना दिवस पर किप स्माइलिंग हिंदुस्तान एवं रेडक्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 31 लोगों ने किया रक्तदान
कोडरमा। कोडरमा जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर कीप स्माइलिंग हिंदुस्तान ग्रुप एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में दुर्गा मंडप अड्डी बंगला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन थैलेसीमिया पीड़ित तीन बच्चे विवेक कुमार, दीपांशु कुमार एवं गायत्री कुमारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, डॉ. एके सिन्हा, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ आरके दीपक एवं सचिव डॉ. सुजीत राज ने संयुक्त रूप से किप स्माइलिंग ग्रुप के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रक्तदान करने पहुंचे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। इसीलिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। ताकि जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों को नया जीवन मिल सके।
कीप स्माइलिंग ग्रुप के अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि आज कोडरमा जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर उनकी टीम के द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बताया कि इस शिविर के माध्यम से खासकर युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि प्रत्येक महीने जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति युवाओं के आगे आने से की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि समय-समय पर रक्तदान कर वैसे बच्चों को जीवनदान देकर समाज में एक मिसाल कायम करें।
ग्रुप के सचिव विशाल सिंह ने बताया कि जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित लगभग 35 बच्चे हैं जिन्हें प्रत्येक महीने रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इस शिविर के माध्यम से कीप स्माइलिंग हिंदुस्तान ग्रुप के द्वारा प्रत्येक महीने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए चार ब्लड डोनर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में दीपक सिंह, राजू सिंह, कुशल कुमार, शुभम यादव, विशाल सिंह समेत अन्य कई रक्तदाता शामिल है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिकल टीम के जफर इकबाल, उमाशंकर, अमित कुमार, एंबुलेंस चालक रामानंद तिवारी के अलावे किप स्माइलिंग हिंदुस्तान ग्रुप के अध्यक्ष राजन कुमार, उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन, सचिव विशाल सिंह, संयुक्त सचिव सविता कुमारी, कोषाध्यक्ष पूजा सिंह, संरक्षक जीतू थापा, मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, कार्यक्रम प्रमुख रोहित बर्णवाल, खेल विकास उप प्रमुख प्रयागराज, महिला सशक्तिकरण अध्यक्ष रानी कुमारी, सड़क सुरक्षा कार्य पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, आशीष सोनी, रक्तदान कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक तिवारी राहुल गुप्ता समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।