अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई छठ पूजा समितियों की बैठक
- छठ घाटों की साफ-सफाई व फोगिंग कराये: एसडीएम
कोडरमा। बिरसा सांस्कृतिक भवन में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में छठ पर्व समितियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम एसडीएम द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर प्रशासक को छठ पर्व समितियों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए छठ घाटों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही छठ घाटों में फोगिंग कराने की बात कही। छठ समितियों के प्रतिनिधियों से छठ घाट में पुरुष व महिला वॉलिटियर रखने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि छठ घाटों में महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रुम के साथ-साथ अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करें। छठ घाटों में साफ-सफाई के साथ-साथ घाट जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करें। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। एसडीएम ने सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों के आस-पास पटाखे नहीं जलाने की अपील किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिन सभी छठ घाटों में कपड़े या साबुन की झाक इत्यादि ना करें ताकि तालाबों में अधिक गंदगी ना फैले। लोगों को अपनी जिम्मेदारी है कि पानी के स्रोतों को साफ सुथरा बनाए रखने में मदद करें, श्रमदान करके सभी स्थानों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करें, प्रशासन द्वारा आपको सहयोग प्रदान किया जाएगा। दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगावां वैद्यनाथ उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर अरुणा व अन्य मौजूद थे।