LatestNewsझारखण्ड

हाथरस घटना के विरोध में डीएसएसएम ने निकाला कैंडल मार्च

कोडरमा। हाथरस घटना के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएसएम) ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला। कोडरमा के भदोडीह से शुरू हुए कैंडल मार्च सुभाष चैक स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ। इस दौरान मंच के लोगों ने दोषी अपराधियों को फांसी देने की मांग की। जुलूस में मंच के लोगों ने दलितों पर हमला बंद करो, योगी सरकार को बर्खास्त करो, दबंगों पर लगाम लगाओ जैसे नारे भी लगाए। अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष मंच के वक्ताओं ने कहा कि यूपी में जंगल राज कायम है। आए दिन बहु बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। हाथरस में बलात्कार पीड़िता मनीषा बाल्मिकी की मौत के बाद भी उसके साथ अन्याय हुआ और रात के अंधेरा में प्रशासन की देख रेख में उसकी लाश को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। वक्ताओं ने घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के देख रेख में करने की मांग भी की। कैंडल मार्च में दिनेश कुमार, प्रकाश अम्बेडकर, सुधीर कुमार दास, राजेश दास, राजु दास, अशोक भुइंया, राकेश दास, दिलीप दास सहित कई सदस्य शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons