LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आईआईटी खड़गपुर के प्रो0 डॉ अभिजीत मुखर्जी चार दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे गिरिडीह

  • बंगाली एसोसिएशन ने शॉल व बुके देकर किया सम्मानित
  • अपनी दादी से सुना करते थे गिरिडीह की कहानियां

गिरिडीह। कई अवार्ड प्राप्त आईआईटी खड़गपुर के प्रो0 डॉ अभिजीत मुखर्जी अपने चार दिवसीय भ्रमण के क्रम में गिरिडीह पहुंचे। रविवार को भारतीय सांख्यिकीय संस्थान में बंगाली एसोसिएशन के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया गया। डॉ मुखर्जी वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा गिओसिंस पुरस्कार प्रदान किया गया था। वहीं 2018 में आईआईटी खड़गपुर द्वारा फैकेल्टी एक्सलेंस अवार्ड से नवाजा गया। जबकि वर्ष 2004 में जिओलोजिकल सर्वे ऑफ अमेरिका द्वारा साईंटीस्ट अवार्ड व ग्रेजुएट रिसर्च अवार्ड से नवाजा गया था। 2020 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार (नोवेल पुरस्कार) के लिए डॉ मुखर्जी का नाम मनोनयन किया गया है।

मौके डॉ मुखर्जी ने बताया कि वे अक्सर अपनी दादी से हजारीबाग और गिरिडीह के बारे मे ंसुनते थे। जिससे उनके अंदर गिरिडीह आने की जिज्ञासा उत्पन्न हो गई थी। इसी क्रम में उन्होंने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम बनाते हुए गिरिडीह का रूख किया। बताया कि उन्होंने गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अलावे यहां के पर्यटक स्थल उसरी फॉल, खंडोली, पारसनाथ पर्वत, तोपचांची लेक का भ्रमण कर लुत्फ उठाया।

मौके पर प्रशिक्षु सह अध्ययनरत रूपषा नंदी, एसोसिएशन के विश्वनाथ पाल, शिवसेन्दु सेन गुप्ता, अमित डे, दुलाल चौधरी, डॉ आलाक रंजन रॉय, संदीप चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में संख्यिकीय विभाग में कार्यरत डॉ संदीप भट्टाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons