देर रात को गिरिडीह पहुंचा अयोध्या से चला शौर्य जागरण रथ, सनातनियों ने भव्य रूप से किया स्वागत
- पचंबा से सैंकड़ों की संख्या में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अन्य युवा पदयात्रा कर पहुंचे गिरिडीह
- जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा, लगे जय श्री राम के जयकारे
गिरिडीह। रामलला की धरती अयोध्या से चला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ यात्रा सोमवार की देर रात को पचम्बा होते हुए गिरिडीह शहरी क्षेत्र में पहुंचा। रथ में राम मंदिर के डिजाइन के साथ भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति सजी हुई थी। गिरिडीह शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते हुए रथ का स्वागत करने के लिए सनातनियों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर हाथ में भगवा ध्वज के साथ पारंपरिक त्रिशुल लहरा रहा था और हर सनातनियों के मुंह से जय श्रीराम के जयकारे लग रहे थे।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अनूप यादव, पवन कंधवे, शिवपूजन, गुड्डु यादव, आशिष रजक, उत्तम पासवान, रितेश कुमार, शिवशक्ति साहा समेत 5 हजार से अधिक राम भक्तों की भीड़ बाइक और पैदल शोर्य जागरण रथ के साथ पचम्बा भ्रमण करते हुए गिरिडीह शहर पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी रथ यात्रा में शामिल हुई और जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। पचम्बा से बड़ा चौक पहुंचने के क्रम में शौर्य जागरण रथ और राम भक्तों पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा भी की गई। वहीं अलकापुरी मोड़ पर भाजपा नेता विनय सिंह के नेतृत्व में संजीव सिंह सहित अन्य युवाओं ने भी रथ का भव्य रूप से स्वागत किया गया।
इस दौरान राम लला की धरती से चले शौर्य जागरण रथ को देखने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई थी। जगह जगह राम धुन के भजन पर युवाओं की टोली झुम रहे थे और अपने आराध्य भगवान राम के प्रति अपनी आस्था जता रहे थे। इस क्रम में कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। शहर भ्रमण के बाद रथ श्याम मंदिर पहुंचा, जहा धर्म सभा हुई। वहीं रथ व्हिट्टी बाजार के संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचा, जहां भव्य रूप से आरती की गई।
इधर देर रात को शहर में प्रवेश किए जाने के कारण शौर्य जागरण रथ की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ अनिल सिंह, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, अमरजीत सिंह, नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे। सुरक्षा व्यवस्था में पंचम्बा से लेकर शहरी क्षेत्र में करीब एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।