LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वाटर सप्लाई में गंदा पानी आने से उपभोक्ता परेशान

  • सोशल मीडिया में गंदे पानी का फोटो डालकर विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश

गिरिडीह। जिले के गांवां प्रखंड के पांच पंचायतों की प्यास बुझाने वाला गावां जलमीनार से शुक्रवार को गंदा पानी सप्लाई होने पर उपभोक्ताओं में पीएचडी विभाग के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। बता दें कि शुक्रवार को गावां समेत अन्य पंचायतों में घर-घर तक पहुंचने वाला वाटर सप्लाई पानी पूरी तरह से गंदा व दूषित था। गंदा पानी से न तो लोग घरेलू उपायोग में ला सकते थे और ना ही उससे स्नान किया जा सकता था। बाद में उपभोक्ताओं ने गंदे पानी की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डालकर विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया।


लोगों ने कहा कि एक तो नियमित व समय पर पानी नहीं मिलता है और ऊपर से दूषित पानी की सप्लाई की जाती है। इधर, भाकपा माले के पार्टी सचिव नागेश्वर यादव ने कहा पीएचडी विभाग ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है जो अच्छा नहीं है। दूषित पानी से लोग बीमार पड़ सकते हैं। विभाग को इस दिशा में अविलंब ठोस पहल करनी चाहिए। ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे प्रभाव से बचाया जा सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons