मालडा पांडेयडीह में डीजे की धुन पर थिरके सैकड़ों लोग
कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम उड़ी धज्जियां
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के मालडा पांडेयडीह में बुधवार की देर शाम सैंकड़ों लोगों ने डीजे का जम कर लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए झारखंड सरकार की गाइडलाइन की जम कर धज्जियां भी उड़ाई।
बता दें कि मालडा के अहमद डीजे ने शादी में बजाने के लिए अपनी बुकिंग ली थी और वो शिरकत करने मालडा पांडेयडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान पहुंचा, जहां शाम 5 बजे से पूरे जोरदार वॉल्यूम के साथ कई गानों को लगातार बजते रहे। इस दौरान वहां ग्रामीणों और बच्चों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें की इसकी आवाज इतनी ज्यादा बुलंद थी की लोग इसे माल्डा पिहरा मुख्य मार्ग में ही सुन सकते थे। बावजूद इसके न तो इसे किसी ने रोका और न ही किसी ने रोकने या प्रशासन को इसकी सूचना देने की जरूरत समझी।
हालांकि बात अब चाहे जो भी हो देखना यह है कि रोक के बावजूद डीजे बजाने वाले संवेदक के खिलाफ गावां प्रशासन कोई कार्यवाही करती है या नहीं?