LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना महामारी से उबर रहा गिरिडीह, 52 नए मामले आएं, तो साहु समाज ने किया टीकाकरण शिविर का आयोजन

गिरिडीहः
कोरोना महामारी से उबरने की दिशा में गिरिडीह में तेजी से आगे बढ़ रहा है। क्योंकि बुधवार को जहां पूरे जिले में 52 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने किया। तो वहीं पिछले 48 घंटे के भीतर तीन सौ से अधिक संक्रमित बेहतर होने के बाद होम आइसोलेशन और कोविद हाॅस्पीटलों से डिस्चार्ज भी हुए है। लिहाजा, जिले में अब एक्टिव केस की संख्या ढाई सौ के करीब रह गई है। हालांकि बुधवार को सदर अस्पताल के कोविद वार्ड में पचंबा गादी के संक्रमित मो. अलाउद्दीन ने कोरोना से दम तोड़ा। जबकि एक संक्रमित की हालत गंभीर बना हुआ है। इधर जिले में आएं नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमित गांवा में जहां 17 के मिलने की पुष्टि हुई। तो वहीं सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 10 नए और जिले के अन्य प्रखंडो में तीन से चार संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई।
इधर बुधवार को ही गिरिडीह तैलिक साहु सभा ने शहर के व्हीट्टी बाजार में टीकाकरण शिविर लगाया। समाज के अध्यक्ष उमाचरण साहु के नेत्तृव में हुए लगे टीकाकरण शिविर में करीब दौ सौ लाभार्थियों ने वैक्सीन लगाया। समाज के महासचिव धर्मप्रकाश साहु ने टीकाकरण शिविर में 18 प्लस के एक-एक लाभार्थियों को टीकाकरण करने में सहयोग किया। शिविर में युवक-युवतियों का उत्साह देखते ही बना। मौके पर 18 प्लस की कई महिलाओं ने भी साहु समाज के इस शिविर मंे संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण लगाती नजर आई। शिविर को सफल बनाने में दीपक कुमार, संरक्षक गौरीशंकर साहु, सत्यप्रकाश साहा, मनीष गुप्ता समेत समाज के कई सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons