बंद पड़े ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को चालू कराने की मांग को लेकर धरना
- पेयजलापूर्ति उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा के संरक्षक सहित अन्य लोगों ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
गिरिडीह। बंद पड़े ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना डुमरी जामतारा को चालू कराने की मांग को लेकर सोमवार को पेयजल आपूर्ति उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले उपभोक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिया। धरना में संघर्ष मोर्चा के संरक्षक सह पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल एवं निर्मल जायसवाल, भाजपा नेता जीवाधन महतो, पूर्व मुखिया राजेन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुनेश्वर मंडल, सचिव छोटन शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे। धरना के अंत में सात सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर पेयजलापूर्ति व्यवस्था को चालू कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया।
ज्ञापन में करीब दो वर्षाे से बंद पड़े डुमरी जामतारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने, जलापूर्ति प्लांट को बिजली के पुराने फीडर से हटाकर इसरी बाजार फीडर से जोड़ने, बढ़ई टोला, पंचवटी नगर, जामतारा, जोल्हाडीह, पीएन कॉलेज कॉलोनी आदि क्षेत्रों में 5 वर्ष पूर्व पाईप लाईन विस्तार के लिए किए गए सर्वे के वंचित क्षेत्र में पाईप लाईन का विस्तार करने, इसरी बाजार पेयजल आपूर्ति को नियमित व सुचारु करने, इसरी बाजार के पंजाबी टोला, कुरमी टोला, स्टेशन रोड के कुछ भाग, तुरी टोला, प्रो. कॉलोनी, पिपराटांड़ कॉलोनी आदि स्थानों में जलापूर्ति हेतु बिछाए गए पाईप लाईन में स्वीच भल्ब और चेम्बर निर्माण करने, इसरी बाजार वाटर प्लोट में वास टेंक का निर्माण डबल्यूटीपी में नहीं करने एवं बलोवर लगाकर चालू करने के पीछे संबंधित संवेदक द्वारा की गई फर्जीवाड़े की जांच कराने की मांग की गई।
धरना में डालोराम महतो, डुमरचन्द महतो, मोतीलाल पंडित, बासदेव यादव, राजकमल महतो, शंभू साव, जगरनाथ ठाकुर, कन्हैया विश्वकर्मा, रामानंद शर्मा, अरूण जायसवाल, शंकर केवट, कृष्णकांत शर्मा, शक्ति अग्रवाल, दशरथ विश्वकर्मा, शंकर रविदास, बसंती देवी, अनिल जायसवाल, देवीलाल आनंद, बसंती देवी, सुबोध सिन्हा आदि उपस्थित थे।