उपायुक्त पहुंचे तिसरी सीएचसी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
गिरिडीह। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा गुरुवार को तिसरी सीएचसी निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होने ऑक्सीजन युक्त पांच बेड के वार्ड व पुराने टीकाकरण सेंटर व ओटी का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर देवव्रत से अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अचानक उपायुक्त को देख अस्पताल के वार्ड में अविलंब बेड पर बिछाकर गंदे व फटे चादर को बदला गया। हालांकि उपायुक्त ने इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन अस्पताल प्रबंधन के इस कार्य को देख साथ रहे अधिकारी देख भौचक रह गए। उपायुक्त ने वहीं कोविड 19 के महामारी को लेकर अस्पताल परिसर व आस पास साफ सफाई रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने प्रभारी से सीएचसी की मुख्य समस्याओं सहित चारदीवारी व बिल्डिंग के कार्य पर जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ, डॉक्टर और थाना प्रभारी से कोविड 19 से निपटने के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली। कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी, पर्यवेक्षिका, सहिया, नर्स और डॉक्टर की एक संयुक्त बैठक कर वैक्सिन लेने हेतु लोगों को जागरूक करें साथ ही किट द्वारा कोविड टेस्ट की जानकारी आमलोगों को उपलब्ध कराएं। कहा कि कई लोग जानकारी के अभाव में या झूठी अफवाहों के कारण टिका नही ले रहे है ऐसे लोगों को जानकारी मुहैया कराने से टिकाकरण में मदद मिलेगी।
दूसरे प्रखण्ड के लोग भी करा रहे हैं स्लाट बुक
सीएचसी तिसरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवब्रत कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के 18 से 44 वर्ष के राजधनवार, गिरिडीह और जमुआ के लोग भी स्लाॅट बुक कर टिका ले रहे है। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया तिसरी, चन्दौरी और खिजुरी के सब्जी बाजार को एक किनारे सोशल डिस्टेंस में खरीद बिक्री का निर्देश दिया गया है।
ये थे उपस्थित
मौके पर उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर ल्यांगी, सीओ असीम वाड़ा, सब इंस्पेक्टर साधन कुमार, रितेश कुमार, मिथलेश कुमार, शिबू दास, मिनहाज अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।