कोरोना से हारे लोगों के परिवारों को मुआवजा दे सरकार : अमित कुमार
मुआवजा, पेंशन, फीस और राशन की माँग को लेकर लिखा सीएम को पत्र
गिरिडीह। आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रू मुआवजा देने की माँग की है। उन्होने कहा कि दिल्ली की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए कई घोषणाएं की है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की घोषणा के तर्ज पर झारखण्ड सरकार भी कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 50 हजार रू का आर्थिक सहायता दे और अनाथ हुए बच्चों को अगले 25 साल तक उसकी निःशुल्क शिक्षा और प्रति माह 25 सौ रू आर्थिक मदद की घोषणा करे। उन्होंने माँग किया कि जिस परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो गई उसके परिजनों को सरकार 25 सौ रू प्रति माह पेंशन की व्यवस्था करे। साथ ही जिन गरीबों का आज तक राशन कार्ड नहीं बना उनको अविलंब दस किलो अनाज मुहैया कराये।
दिल्ली सरकार ने की है कई घोषणाएं
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों का ख्याल एक परिवार की तरह रख रही है। दिल्ली सरकार कोरोना से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50 हजार रू की आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने कमाऊ सदस्य को खोया है, उन्हें 25 सौ रू प्रति माह पेंशन देने का एलान किया है। साथ ही दिल्ली सरकार ने यह भी घोषण किया है कि माता पिता दोनों को खोने वाले बच्चों की पूरी शिक्षा का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी।