महिला सखी मंडल का ट्रेनिंग सेंटर व साइंस पार्क का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त
- उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में खोले गये है जेएसएलपीएस के तहत ट्रेनिंग सेंटर
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार सृजन कराना उद्देश्य: उपायुक्त
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के हाई स्कूल में संचालित महिला सखी मंडल का ट्रेनिंग सेंटर व साइंस पार्क का निरक्षण करने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि जिले के जितने भी उग्रवाद प्रभावित प्रखंड है वहां पर चिन्हित कर एक एक जेएसएलपीएस के तहत ट्रेनिंग सेंटर खोला गया। जिसमें महिला मंडल, एसीजी दीदी को जीविका पार्जन की योजना स्वीकृत की गई। जिसमंे मुख्य रूप से सिलाई प्रशिक्षण सेंटर में विभिन्न तरह की शिक्षा ट्रेनर द्वारा दी जाती है। प्रशिक्षण सेंटर में कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना रोजगार सृजन करने के साथ आमदनी वृद्धि की जा रही है। वहीं शिक्षा को लेकर हाई स्कूल प्रांगण में छात्र व छात्राओं को अतिरिक्त ज्ञान के लिये साइंस पार्क बनाया गया।
कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि विज्ञान से संबंधित नए मॉडल से ज्ञान प्राप्त होगी। मॉडल के माध्यम से बच्चों में नवीन शिक्षा उपलब्ध होगा। क्यूंकि केवल किताबो की शिक्षा देकर बच्चों को समझाना मुश्किल है कुछ नई तकनीकी व लाइव प्रयोग से छात्र में बदलाव होना चाहिए। उससे बच्चों मे अलग उत्साह के साथ अपने क्षेत्र में आगे जा सकते है। सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने उपायुक्त से अपील की गई कि सिलाई सेंटर में महिलाओं के लिये शौचालय का बढ़िया व्यवस्था की जाये। जिसे लेकर शौचालय की व्यवस्था करने का आश्वासन दिए।
मौके पर बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ आसीम बाड़ा, प्लस 2 हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव मौजूद थे।