LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दबंगों से खुद की जमीन बचाने की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के चन्दौरी गांव निवासी गंगा तुरी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर जबरन घर बनाने का आरोप लगाया है। अंचलाधिकारी को दिये आवेदन में गंगा तुरी ने कहा कि चन्दौरी पंचायत के बघसरवा में एक एकड़ 75 डिसमिल बिहार सरकार के समय से बंदोबस्ती है। कुल रकवा जमीन की सरकारी लगान रसीद उनके नाम से निर्गत है। उक्त जमीन पर उनका स्वामित्व है। इसके बाद भी जबरन उक्त जमीन पर चन्दौरी के ब्रह्मदेव ठाकुर, संजय ठाकुर व संतोष ठाकुर के द्वारा मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है। बताया है कि जब उनके द्वारा निर्माण कार्य को रोकने व विरोध किया जाता है तो, उनलोगों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारने की धमकी दी जाती है। उन्होने अंचलाधिकारी से न्याय दिलाने व जांच की अपील की। इधर अंचल अधिकारी असीम बारा ने कहा कि आवेदन मिली है कर्मचारी से जांच कराई जायेगी। जो दोषी होगा उस पर कार्यवाही किया जाएगा।

Please follow and like us:
Hide Buttons