गिरिडीह में कोरोना के 14 नए केस आएं सामने, धनवार अचंल के नाजीर हुए संक्रमित
अचंल कार्यालय को किया गया सील
गिरिडीह। गिरिडीह में कोरोना का संक्रमण कभी धीमा होता है तो कभी इसकी रफ्तार काफी बढ़ जाती है। मंगलवार को कोरोना के 14 नए केस सामने आएं। इसमें सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से तीन, धनवार से दो, बगोदर से दो, देवरी से दो, जमुआ से तीन और डुमरी से 2 नए संक्रमितोें की पुष्टि सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा ने किया। सिविल सर्जन के अनुसार जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 181 रह गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15 संक्रमितों को मुक्त भी किया गया। सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि धनवार में दो नए संक्रमितों में एक संक्रमित धनवार अचंल कार्यालय का नाजीर है। नाजीर के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद अचंल कार्यालय को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है। धनवार सीओ शशिकांत सिकंर के अनुसार अब पूरे अचंल कार्यालय को सैनेटाईज किए जाने के बाद ही खोला जाएगा। वहीं धनवार के दुसरे संक्रमित समेत 14 नए संक्रमितों के पहचान में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।