बेरमो उपचुनाव के प्रचार में गिरिडीह के कांग्रेसियों के शामिल होने का लिया गया निर्णय
गिरिडीहः
कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को पार्टी के बक्सीडीह स्थित कार्यालय में गिरिडीह जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में जिला कमेटी के साथ प्रखंड अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया। वहीं बैठक में अपने सुझाव रखते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेरमो विस सीट पार्टी का पंरपरांगत सीट है। पूर्व दिवगंत विधायक स्वः राजेन्द्र सिंह के संघर्ष का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है। क्योंकि भूतपूर्व विधायक ने बेरमो के विकास के लिए लंबा संघर्ष किया। ऐसे में प्रर्देश नेत्तृव से निर्देश लेकर गिरिडीह के कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के प्रचार में शामिल होना चाहिए। मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने प्रखंड स्तर पर लाभुकों के राशन कार्ड बनाने में हो रहे गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल बाद सूबे में हेंमत सरकार तो बनी।
लेकिन अब भी जन-जन तक सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।
ऐसे में हर कार्यकर्ता को इस पर ध्यान देने की जरुरत है। जिसे लाभुकों का राशन कार्ड वक्त पर बन सके। साथ ही हर योजना पूरे पारदर्शिता के साथ लाभुकों को मिलें। इसका ध्यान भी प्रखंड स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को देने की जरुरत है। बैठक में पार्टी को गांव से लेकर प्रखंड स्तर पर मजबूत करने को लेकर खास चर्चा किया गया। जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने हेंमत सरकार के कार्यकर्ता का जिक्र करते हुए कहा कि जब सरकार की योजना लोगों तक पहुंचेगी। तो लोगों का समर्थन पार्टी को मिलना तय है। इस दौरान बैठक में पार्टी के नेता सह ओबीसी मोर्चा के प्रर्देश उपाध्यक्ष नवीन आनंद, डा. समीर राज चाौधरी, धनजंय सिंह, आलमगीर आलम, कृष्णा सिंह, साबिर हुसैन लाडला, उमेश तिवारी के अलावे प्रखंड अध्यक्षों में बिमल सिंह, सुदामा राम, वासुदेव वर्मा, महमूद अली खान लड्डु समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।