LatestNewsझारखण्ड

कोरोना काल में रोटरी ग्रेटर गिरिडीह के सदस्यों ने बरमसिया पार्क में किया वृक्षारोपण

बगैर माॅस्क के निकले लोगों को बांटे खादी के बने माॅस्क

गिरिडीहः
कोरोना काल में रविवार को गिरिडीह रोटरी ग्रेटर ने शहर के बरमसिया स्थित चिल्ड्रैन पार्क में वृक्षारोपण करने के साथ लोगों के बीच माॅस्क और सैनेटाईज का वितरण किया। क्लब के विकास सिन्हा, ब्रहमदेव बरनवाल, सन्नी सिंह वाधवा समेत अन्य सदस्यों ने मौके पर पार्क के भीतर कई स्थानों पर आम, अमरुद, केला समेत कई फलदार और छायादार वृक्ष लगाएं। इस दौरान क्लब के इन सदस्यों ने पार्क के बाहर बगैर माॅस्क के गुजर रहे लोगों के बीच माॅस्क व सैनेटाईज भी बांटे, साथ ही लोगों से अपील किया कि बगैर माॅस्क के लोग घरों से बाहर नहीं निकले। खादी के बने माॅस्क का रोटरी ग्रेटर के सदस्यों ने लोगों के बीच वितरण किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष विकास शर्मा और सदस्य विकास सिन्हा ने कहा कि कोरोना तेजी से पूरे जिले में पांव पसार रहा है। ऐसे में लोगों को अब सुरक्षा के साथ ही जरुरत पड़ने पर घरों से निकलना चाहिए। क्लब के सदस्यों ने मौके पर करीब 50 लोगों के बीच खादी के बने साॅफ्ट माॅस्क का वितरण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons