LatestNewsगिरिडीहझारखण्डबिहार

तिसरी पिकेट में पोस्टेड सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की हार्टअटैक से मौत

शहर के कैंप में मृतक को दी गई श्रद्धाजंलि

गिरिडीह। नक्सल प्रभावित गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी पिकेट में पोस्टेड सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल अशोक कुमार की मौत रविवार को हार्टअटैक होने से हो गई। हार्टअटैक से हुए मौत के बाद मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शहर के बस पड़ाव स्थित सीआरपीएफ कैंप में मृतक अशोक कुमार को श्रद्धाजंलि दी गई। राजकीय सम्मान के साथ जहां दिवगंत के शव को राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर कैंप में शोक सभा आयोजित की गई। मौके पर सीआरपीएफ के प्रभारी कमांडेट गोपाल कुमार गुप्ता, द्धितीय कमांडेट तिलकराज के अलावे सहायक महेन्द्र कुमार समेत कई जवानों ने पहले मृतक के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद कैंप के अधिकारियों समेत जवानों ने पूरे सम्मान के साथ मृतक को श्रद्धाजंलि अर्पित किया। कैंप में हुए श्रद्धाजंलि के बाद अधिकारियों के निर्देश पर मृतक जवान के पार्थिव शरीर को वाहन द्वारा उनके गृहजिला भेजा गया।

वर्ष 2017 में तिसरी पिकेट में हुई थी पोस्टिंग

जानकारी के अनुसार मृतक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उत्तर प्रर्देश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे और सीआरपीएफ 7वीं बटालियन गिरिडीह के तिसरी पिकेट में पोस्टेड थे। इससे पहले स्वः कुमार छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड थे। छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन के साथ हुए मुठभेड़ के तीन साल बाद साल 2017 में स्वः कुमार की पोस्टिंग गिरिडीह के तिसरी पिकेट में हुई थी। शनिवार दोपहर स्व. कुमार को ड्यूटी के दौरान हार्टअटेक आया था। तिसरी पिकेट से दोपहर में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons