श्राद्ध कार्यक्रम में आए व्यक्ति की कुएं में डुबने से मौत
- रविवार की रात से ही था गायब, सुबह कुएं में दिखी लाश
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के पटना में एक व्यक्ति की कुंए में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुंए से शव को निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बिहार के कुशहान के सिरदरला गांव निवासी पचास वर्षीय जितेंद्र स्वर्णकार अपने परिवार के साथ पटना निवासी महेंद्र स्वर्णकार के यहां दाह संस्कार में आया था। रविवार की रात से वह गायब था, जिसके बाद परिजनों ने रात में ही उसे इधर उधर काफी खोजबिन की। सोमवार की सुबह लोगों ने घर के पास स्थित कुंए में उसका शव देखा व इसकी सूचना गावां पुलिस को दी। लोगों ने आशंका जताया की देर रात नशे की हालत में उक्त व्यक्ति कुंए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले को लेकर गावां थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।




