LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

साइबर पुलिस ने एक बार फिर किया सात अपराधियों को गिरफ्तार

  • 9 मोबाइल, 12 सीम कार्ड, दो बाइक समेत कई सामान किया बरामद

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस जिले के साइबर अपराधियांे के खिलाफ अपनी कारवाई लगातार जारी रखे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर पुलिस ने सात अपराधियों को दबोचने में एक बार फिर सफलता हासिल की है। इसमें पांच अपराधी देवघर जिले के मधुपुर थाना इलाके के बरबाद गांव निवासी प्रकाश गुप्ता, मार्गाेमुंडा थाना इलाके के मरनी गांव निवासी समीर अंसारी, बरबाद गांव निवासी साजिद और जावेद अंसारी के साथ सरवा थाना इलाके के मंजोरी गांव निवासी अजीत यादव और गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना इलाके के सिंहपुर गांव निवासी संजीत साहू और बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद गांव निवासी कुंदन वर्मा शामिल है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 12 सीम कार्ड, दो बाइक समेत कई और सामान बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल सारे अपराधी साइबर अपराध के लिए किया करते थे। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि ठगने के लिए टाटा कॉरपोर्ट कार्ड के धारका ऑनलाइन डिटेल निकाल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons