Latestकोलकातावेस्ट बंगाल

बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर पर बोलने वाले उप्र-गुजरात पर कुछ बोलें : ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की गुरुवार को कड़ी निंदा करते हुए भाजपा व योगी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दलित लड़की से बर्बरता और शर्मनाक घटना की निंदा करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि परिवार की अनुपस्थिति में और उनकी सहमति के बगैर बलपूर्वक लड़की के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि पूरा वाकया उन लोगों के चेहरे को उजागर करता है जो वोट के लिए सिर्फ बड़े-बड़े नारे लगाते हैं और बुलंद वादे का उपयोग करते हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को भी ममता ने कहा था कि जो लोग बंगाल पर उंगली उठाते हैं उन्हें उत्तर प्रदेश और गुजरात में कानून व्यवस्था का हाल देखना चाहिए।

दूसरी ओर ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस घटना को लेकर सीधे प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी में कोई मानवता बची है तो उन्हें दलितों के लिए बोलना चाहिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons