रोटरी आई हॉस्पिटल में आयोजित कैम्प में 325 लोगांे को लगा कोविड टिका
- कैम्प में लोगों के लिए की गई थी बेहतर व्यवस्था
गिरिडीह। स्थानीय लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के उद्द्वेश्य स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब द्वारा रोटरी आई हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जहां वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। इसी क्रम में रविवार को आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 325 लोगांे को वैक्सीन दिया गया। मौके पर अध्यक्ष रो. संतोष अग्रवाल ने बताया की आज के कैम्प में लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड की व्यवस्था की गयी थी।

कैम्प को सफल बनाने में रो. डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. आज़ाद, डॉ तारकनाथ देव, अमित गुप्ता, प्रदीप डालमिया, तरणजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनीष तरवे, सारंग केडिया, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी आदि का महवपूर्ण योगदान रहा।
Please follow and like us: