ओवर लोड तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को मारा धक्का
- गिरा पूल के नीचे, रेफर
गिरिडीह। रविवार को दोपहर एक ओवर लोड तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को गावां-सतगावां मुख्य पथ भूतही पूल पर पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक पूल से बीस फिट नीचे जा गिरा। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सालिक जमाल ने बेहतर उपचार के लिए उसे गिरिडीह सदर रेफर कर दिया।
इस बाबत बताया गया कि घायल युवक तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र यादव पिता डोमन महतो अपने बाइक से बसोड़ीह से वापस अपने घर भंडारी जा रहा था।
Please follow and like us: