LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रशासन का त्योहारों पर पांबदी, जिला पर्षद में ठेकेदारों को भीड़ लगाने की छूट

कोरोना के खतरे से ब्रेफिक हो कर विभाग के कर्मी और ठेकेदार भरते रहे टेंडर पेपर
मास्क भी नहीं पहन कर पहुंचे थे संवेदक

गिरिडीह। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन त्योहारों पर लगातार पांबदी लगाएं हुए है। कड़े नियमों के बीच लोगों से त्योहार मनाने की अपील हो रही है। वहीं दूसरी ओर गिरिडीह जिला पर्षद में महामारी गई तेल लेने की कहावत चरितार्थ कर ठेकेदारों के टेंडर पेपर जमा कराएं जा रहे है। यह तस्वीर मंगलवार दोपहर की है। जब ढाई करोड़ का टेंडर जिला पर्षद कार्यालय में निकला था। लेकिन पदाधिकारी से कर्मचारी तक बे्रफिक होकर ठेकेदारों के टेंडर पेपर जमा कराते दिखें। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि जिला पर्षद का कार्यालय डीडीसी के कार्यालय और आवासीय परिसर में है। इसके बाद भी जिला अभियंता कोरोना सब भूल कर टेंडर की प्रकिया कराते नजर आएं। लगा मानो कोरोना का कोई खतरा ही नहीं। यही नही ना तो किसी ठेकेदार के मंुह पर माॅस्क था और न ही किसी कर्मी ने माॅस्क लगा रखा था। जिन कर्मियों ने माॅस्क लगाया था। वह कार्यालय के भीतर ही बैठे थे। हालांकि इस भीड़ को लेकर जब जिला अभियंता से संपर्क कर सवाल पूछने का प्रयास किया गया। तो उनका नंबर ही स्वीच आॅफ था।

ढाई करोड़ का टेंडर कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से दिखी लापरवाह

नवरात्रि के त्योहार में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए हेंमत सरकार के निर्देश पर गिरिडीह प्रशासन हर पूजा समितियों को सख्ती करने की अपील किए हुए है। वहीं जिला पर्षद में ढाई करोड़ का टेंडर कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार डुमरी प्रखंड के कई गांवो के लिए पीसीसी रोड निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर किया जाना था। कुल 11 योजना के लिए टेंडर होना था। टेंडर होने की जानकारी जिला अभियंता को भी थी। इसके बाद भी जिला अभियंता और जिला पर्षद के कर्मी पूरी तरह से लापरवाह हो कर भीड़-भाड़ के बीच टेंडर कराते रहे। इन अधिकारियों और ठेकेदारों में कोरोना का कोई खतरा नहीं दिखा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons