गावां के हाट बाजार में लॉकडॉउन की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां
रोक के बावजूद हाट बाजार में उमड़ी भीड़
गिरिडीह। एक ओर जहां झारखंड सरकार लोगों को कोरोना से बचाने व इसकी चैन तोड़ने के लिए जागरुकता कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण को लागू करने की घोषणा कर दी है, वहीं गावां प्रखंड में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। बुधवार दोपहर गावां बाजार के हाट मैदान में लगे बाजार में उमड़े सैंकड़ों लोगों की भीड़ चीख चीख कर बता रहा है कि यहां न तो सरकार की बातों का कोई असर है और न ही उन्हें कोई रोकने वाला है।
हालांकि हाट बाजार लगने की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार दलबल के साथ हाट बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने भीड़ को खदेड़कर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। किन्तु यह प्रयास कुछ क्षणों के लिए ही कारगार साबित हुआ। जैसे ही गावां पुलिस हाट बाजार से निकली, लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और यह भीड़ सैकड़ों में तब्दील हो गया।
बता दें कि भीड़ में सैकड़ों सब्जी विक्रेता, मसाला विक्रेता सहित अन्य कई छोटे-मोटे फेरीदार बिना सामाजिक दूरी का पालन किए मौजूद थे। जिस कारण से आते-जाते लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी थी।