छोटकी सरिया के नजदीक रेलवे लाइन में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
गिरिडीह। सरिया थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया के नजदीक धनबाद-गया रेलखंड के अपलाइन में पोल संख्या 343/15 के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अपलाइन में किसी ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक रेलवे के कोई कर्मचारी घटनास्थल नहीं पहुंचे थे और न ही मृतक की शिनाख्त ही हो पाई थी।
Please follow and like us: