ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान
प्रभारी सीएस ने बताये हैंड वाॅश के फायदे
कोडरमा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरी तिलैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार की अध्यक्षता में ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ. रंजीत ने लोगों को जागरूक करते हुए हैंड वॉश के नियम और फायदे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाथों की सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु हैंड वास एवं सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक है। हैंड वॉश जागरूकता अभियान का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरी तिलैया, पत्थलडीहा, चंदवारा में हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर पल्लवी कुमारी, प्रहलाद कुमार, मोहम्मद मोनाजिर, शांति देवी, रूपेश कुमार सिन्हा, मोहम्मद सलाउद्दीन, मिथिलेश कुमार, जमाल अख्तर, सुनील कुमार, पिंकी कुमारी और नेहा कुमारी मौजूद थे।
Please follow and like us: