LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुई में पहले चरण के चुनाव के लिए गिरिडीह से जायेंगे सौ यात्री वाहन

डीटीओं के साथ हुई बैठक के बाद वाहन भेजने के लिए तैयार हुए वाहन मालिक

गिरिडीह। बिहार के जमुई में पहले चरण के चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर वाहनों की जरुरत पड़ रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जमुई के डीटीओ कुमार अनूज ने गिरिडीह डीटीओ रोहित सिन्हा और वाहन मालिकों के साथ बैठक किया। कोरोना काल में होते चुनाव को लेकर दो अलग-अलग जिलों के डीटीओ की बैठक में जमुई डीटीओ ने वाहन मालिकों से कहा कि करीब सौ वाहनों की जरुरत है। इसमें सिर्फ बड़े वाहन यात्री की संख्या शामिल है। 20 नवंबर के पहले चरण के चुनाव को लेकर जमुई जिला के चार विस झाझा, जमुई, चकाई और सिकदंरा विस सीटों के लिए 10 हजार से अधिक मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्रों पर भेजा जाएगा। कोरोना को देखते हुए एक वाहन में क्षमता से भी कम मतदान कर्मियों को भेजना है। ऐसे में जितने मतदान कर्मी है। उन्हें मतदान केन्द्र पहुंचाने के लिए जमुई में वाहनों की बेहद कमी है। गिरिडीह से सौ वाहन मिलने के बाद मतदान कर्मियों को भेजने में सुविधा होगी।

23 अक्टूबर से अधिग्रहण किये जायेंगे वाहन

जमुई डीटीओ ने यह भी बताया कि इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी गंभीर है। वाहन मालिकों को वक्त पर भुगतान करने की व्यवस्था है। वाहन मालिक अपने छोटे वाहनों को भी देते है तो निश्चित तौर उन वाहनों को भी लिया जाएगा। वाहनों को 23 अक्टूबर से अधिग्रहण करने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इधर गिरिडीह डीटीओ रोहित ने बैठक में मौजूद वाहन मालिकों से 23 अक्टूबर तक अपने-अपने वाहनों को जमुई प्रशासन को सौंपने का सुझाव दिया। बैठक में राजू खान, छोटू खान, राजू जायसवाल समेत कई वाहन मालिक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons