कोडरमा में कोरोना विस्फोट जारी
पुलिस कप्तान के अलावे 144 लोग हुए कोरोना पाॅजिटिव
कोडरमा। कोडरमा जिले में लागातार कोरोना विस्फोट हो रहा है। जिले में 24 घंटे के अंदर ट्रू-नेट जांच में 108, रैट जांच में 36 एवं आरटीपीसीआर से 1, कुल 145 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बता दें कि कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉ एहतेशाम 8 मार्च को वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था। उन्होंने निकट समय में संपर्क में आये लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो मेरे संपर्क में आए, कृपया वे लोग अपना कोविड जांच करवा लें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग जरुर करें।
Please follow and like us: