LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हर विभाग में भ्रष्टाचार का बढा बोलबाला: राजकुमार यादव

  • क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी विभाग से जुड़े मामले आ रहे है सामने, माले करेगी आंदोलन

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के बेलवाना, चंदौरी, पलमरुआ व तिसरी का भ्रमण के दौरान माले पुर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रखंड में हर विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। जिसमे शिक्षा विभाग भी अछूता नहीं है। गरीब व लाचार लोगों के लड़कियों के नामांकन के नाम पर हजारों रुपये घूस अभिभावकों से लेने के बाद भी नही की जा रही है। जिसका उदाहरण गड़कुरा के अंत्यंत गरीब आदिवासी लड़की सुषमा हेम्ब्रोम के कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के नाम पर सीआरपी द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी आज तक नही हो सका। ऐसे कई मामले क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आ रही है कि गरीब व क्षितिज लड़कियों को नही कर अमीर वर्ग के लड़कियों का नामांकन धड़ल्ले से की जाती है।सिरसिया में पिता का साया उठ चुका अनिता कुमारी का नामांकन के लिये बीआरसी व कस्तूरबा का चक्कर काट रहे है।

पूर्व विधायक श्री यादव ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीईओ) को फोन से वार्ता कर कस्तूरबा विद्यालय में लड़कियों का नामांकन करने में चल रही खेल सह मात की शिकायत की।इन्होंने शीघ्र ही मामलों की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बात कहे अन्यथा 20 सितंबर के बाद माले शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर आंदोलन करेगी।

गड़कुरा के रमेश हांसदा ने तिसरी चौक पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव से कहा कि गड़कुरा के राशिका हेम्ब्रोम अपनी बेटी सुषमा हेम्ब्रोम का नामांकन कस्तूरबा में कराने हेतु सीआरपी को मेरे सामने दस हाजर रुपये को दिए इसके बाद भी ओर पैसा की मांग कर रहे थे।कह रहे थे कि कई जगह बांटना पड़ता है।बहुत बोलने पर नामांकन कराने की बात कहे लेकिन इस वर्ष गड़कुरा पंचायत से एक भी आदिवासी लड़की का नामांकन नही हुआ। बीईईओ रंजीत कुमार चौधरी ने कहा की ये मेरे संज्ञान में नहीं है ।सच्चाई की जांच कर दोषी पर कार्रवाई होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons