शनिवार को गिरिडीह में कोरोना के रिकार्ड गिरावट दर्ज, 23 नए मामले आएं सामने
गिरिडीहः
गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के नए मामले में शनिवार को रिकार्ड गिरावट दर्ज किया गया। पिछले डेढ़ माह में यह पहला मौका है जब शनिवार को जिले में संक्रमण के महज 23 नए मामले सामने आएं। और संक्रमण से मौत भी नहीं हुई। 23 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 323 हो गई है। क्योंकि शनिवार को स्वास्थ विभाग द्वारा किसी संक्रमित के डिस्चार्ज नहीं होने की बात कही गई। ऐसे में एक्टिव केस 323 हो गया है। जबकि जिला मुख्यालय के दोनों कोविद हाॅस्पीटलों में अब महज छह संक्रमितों का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी संक्रमित बेहतर बताएं जा रहे है। वहीं नए मामलों में शहरी क्षेत्र में नौ की पुष्टि हुई। तो देवरी में सात संक्रमितों की पुष्टि की गई। जबकि छह और प्रखंडो में तीन से चार संक्रमित ही मिले है। जिनकी पहचान की जा रही है।
Please follow and like us: