गिरिडीह भाजपा की महिला मोर्चा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
केन्द्र के मोदी सरकार के सात साल के सफल कार्यकाल को लेकर भाजपा के गिरिडीह महिला मोर्चा ने सेवा ही संगठन का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का नेत्तृव महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री सह गिरिडीह काॅलेज की लेक्चरर प्रोफेसर विनीता कुमारी ने किया। तो शिविर में प्रर्देश मंत्री विनीता कुमारी के साथ भाजपा के कई युवा कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। भाजपा महिला मोर्चा के रक्तदान शिविर में करीब 15 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया।
मौके पर प्रर्देश मंत्री ने कहा कि केन्द्र के मोदी सरकार पर अब देश की 135 करोड़ की जनता का भरोष बढ़ चुका है। जिस प्रकार कोरोना संक्रमण को लेकर एक-एक व्यक्ति को भरोष में लेकर मोदी सरकार ने लड़ाई लड़ी। उसकी तारीफ अब विदेश में किया जा रहा है। ऐसे में भाजपा महिला मोर्चा ने निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण के बीच जरुरतमंदो के लिए खून की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। और शिविर में करीब 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस बीच शिविर में ज्योतिष शर्मा, समीर दीप, संतोष गुप्ता, सुमित सिन्हा, रीना शर्मा, डब्लू यादव, रंजीत राय, उपेन्द्र यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।