कोरोना संक्रमितों के मामले में गिरिडीह ने पिछले साल के रिकार्ड को छूआ, आएं 69 नए मामले सामने
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण की रफ्तार जानलेवा होती जा रही है। संक्रमण के इसी रफ्तार को कम करने के लिए स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को अधिकारियों ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र का जायजा लिया। और हर आम व खास से बेवजह के बाहर नहीं निकलने की अपील किया। इस दौरान डीसी राहुल सिन्हा, एसपी अमित रेणु और सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित कई पदाधिकारी शामिल थे। वैसे बुधवार को गिरिडीह में कोरोना के आएं नए मामलों ने एक तरह से पिछले साल के रिकार्ड को ही छू लिया। क्योंकि करीब आठ माह बाद जिले में 69 केसों की पुष्टि हुई। लेकिन चिंता करने वाली बात यह भी है कि पहले से होम आइसोलेशन और कोविद सेंटर में रह रहे कई संक्रमितों की हालत बेहद गंभीर है। अधिकांश संक्रमित को आॅक्सीजन पर रखा गया है। पारी-पारी से स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों द्वारा गंभीर संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। संभवत, हालात देखते हुए गुरुवार को कुछ संक्रमितों को स्वास्थ विभाग बेहतर इलाज के लिए रेफर भी कर सकता है। वैसे बुधवार को आएं 69 केसों के बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 195 के करीब पहुंच गई है। वहीं नए संक्रमितों में सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 25 नए केस आएं। तो जमुआ में 12, बगोदर में 11, गांवा में छह, धनवार में 4, बिरनी में 7, बेंगाबाद में 2, देवरी में 1 और पीरटांड में एक नए संक्रमित की पुष्टि हुई है। फिलहाल स्वास्थ विभाग नए संक्रमितों की पहचान करने में जुटा हुआ है। साथ ही उनके संपर्क में आएं संदिग्धों को भी तलाशा जा रहा है।