सहयोग हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 31 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
- डॉ राजेश व डॉ शीला वर्मा सहित हॉस्पिटल के सदस्यों ने किया रक्तदान
गिरिडीह। शहर के बोड़ो स्थित सहयोग हॉस्पिटल रविवार को रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग होम में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिए और रक्तदान किया। इस दौरान 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ राजेश कुमार व डॉ शीला वर्मा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। वहीं शिविर की की शुरूआत डॉ राजेश कुमार और डॉ शीला वर्मा ने एक साथ रक्तदान कर किया।

शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गिरिडीह के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर व बिवेश जलान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावे श्रेय क्लब के रमेश यादव, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन संतु कुमार, सरिता सिन्हा, सुधीर वर्मा, पासवान कुमार, रंजीत कुमार सहित नर्सिंग होम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।