शहर के लक्ष्मी मुहल्ला के हनुमान मंदिर में दुसरे समुदाय के युवक के जबरन घुसने से स्थानीय लोगों ने जताया गुस्सा
गिरिडीहः
शहर के स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार की शाम अचानक एक युवक घुस गया। युवक को मुहल्ले की महिलाओं ने आपत्तिजनक हरकत करते देखा। तो टोंका, लेकिन आरोपी युवक गलती मानने के बजाय महिलाओं पर ही धौंस दिखाना शुरु कर दिया। आरोपी युवक की पहचान शहर के बुलाकी रोड निवासी मो. साहिल आलम के रुप में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने जब साहिल को टोंकते हुए पूछा तो युवक डर से अपने बचाव में कहा कि वो मंदिर में फूल चढ़ाने आया है। लेकिन आरोपी युवक साहिल के हाथों में किसी महिला ने कोई फूल नहीं देखा। महिलाओं ने आरोपी युवक को मंदिर घुसने का कारण पूछा, तो युवक साहिल ने एक महिला पर हाथ उठाने का भी प्रयास किया। मुहल्ले की महिलाओं में भवानी देवी, आशा देवी, सूनीता देवी समेत मुहल्ले के सुमित चाौरसिया, प्रताप गुप्ता समेत अन्य युवकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुलाकी रोड का साहिल पिछले कई दिनों से उनके मुहल्ले के हनुमान मंदिर में जबरन घुसने का प्रयास कर रहा है। युवक को जब रोका जाता है। तो युवक साहिल अपनी गलती मानने के बजाय उल्टे मुहल्ले की महिलाओं के साथ मारपीट करने का प्रयास करता है।

महिलाओं ने इलाके के वार्ड पार्षद रुमी अख्तर को भी मामले की जानकारी दिया। इस पर पार्षद ने स्थानीय लोगों से नगर थाना से मामले की शिकायत करने की बात कहा है। इधर मुहल्ले के लोगों ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। जिसे मुहल्ले में कोई परेशानी नहीं हो।