LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय में हुआ गोष्ठी का आयोजन, शिक्षक के साथ अभिभवक हुए शामिल

  • स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई सहित अन्य विन्दूओं पर हुई चर्चा

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी के प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक अभिभावक के बीच गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंे बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, लंच बॉक्स प्रतिदिन बच्चों को देने, बच्चो की पढ़ाई की स्थिति पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधान शिक्षक धनश्याम गोस्वामी मोजूद थे।

श्री गोस्वामी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई नियमित और रूटीन के अनुसार मिले। इसके लिए नियमों के तहत शिक्षक के द्वारा विषयवार पढ़ाई कराया जाता है। उन्होंने बच्चो के पढ़ाई के साथ उनके सेहत पर भी ख्याल रखने की बात कही। स्कूल भेजने के पहले लंच बॉक्स, पानी का बोतल जरूर दें। साथ ही स्कूल ड्रेस कोड में प्रतिदिन भेजे। उपस्थित अभिभावक से स्कूल संचालन में कोई भी परेशानी बच्चो को हो रही है तो हमे जरूर बताए।

गोष्ठी में शंकर कुमार, विकास कुमार सहित कई शिक्षक और दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons