बेंगाबाद प्रिमियर लीग: बरोटॉड की टीम ने किया खिताब पर कब्जा
गिरीडीह। आदर्श युवा क्लब बरोटॉड की ओर से आयोजित जमुआ बेंगाबाद प्रिमियर लीग सिजन 10 का फाइनल मुकाबला सोमवार को बरोटॉड और गादी के बीच मे खेला गया। इसके पूर्व बरोटॉड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी गादी की टीम महज 54 रन पर ऑल आउट हो गई।
विजेता व उपविजेता को किया गया पुरस्कृत
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लताकी पंचायत मुखिया श्यामदेव हाजरा, नवडीहा मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो, धनेश्वर प्रसाद वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुखिया श्यामदेव हाजरा ने कहा कि खेल से निखार आता है ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने कला कौशल का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलता है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बसंत कुमार वर्मा, दीपक, बिनय, मनीष, नितेश, सिन्टू, राजू, छोटु सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।