पुलिस लिखे वाहन के शिकार हुए मृतक के परिजन को मिले मुआवजा
- मामले में पुलिस की कार्रवाई पर माले ने उठाया सवाल
गिरिडीह। 52 पेटी शराब लदे व पुलिस बोर्ड लगे वाहन से रविवार को टक्कर लगने के बाद हुए युसूफ अंसारी की मौत के मामले में माले ने सवाल उठाया है। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ उसमें पुलिस का साइन बोर्ड लग हुआ था। लेकिन घटन के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक वाहन मालिक और उक्त वाहन से शराब का अवैध करोबार कर रहे लोगों को नही ढुंढ पाई है।
उन्होंने उक्त मामले में दुर्घटना के शिकार हुए मृतक के परिवार को पांच लाख रूपये का मुवावजा देने की मांग की है। बताया कि घटना के बाद जिस तरह से पुलिस मृतक की पत्नी के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार की है उससे स्पष्ट होता है कि उक्त मामले में पुलिस भी संलिप्त है। कहा कि भाकपा माले जिला पुलिस कप्तान से यह मांग करती है मृतक के पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाई की जाये। अन्यथा माले आंदोलन को बाध्य होगी।