किसानों समेत आठ की मौत के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस ने किया सीएम योगी पुतला दहन
गिरिडीहः
चार किसानों समेत आठ की मौत के बाद हुए हिंसक झड़प के विरोध में सोमवार को गिरिडीह कांग्रेस ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। अध्यक्ष नरेश वर्मा के नेत्तृव में कांग्रेस के अजय सिन्हा मंटु, निसाब अहमद, महमूदअली खान लड्डु, कृष्णा सिंह, मुकेश साह, मदन विश्वकर्मा, नदीम अख्तर, तनवीर हयात, सुलेमान अख्तर समेत पार्टी के कई नेताआंे व कार्यकर्ता इस दौरान शहर के बक्सीडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय से सीएम योगी का पुतला लिए निकले। और शहर भ्रमण के दौरान योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। लखीमपुरखीरी हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने ला रही प्रिंयका गांधी को रोकने का गुस्सा भी मौके पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की घटना के बाद स्पस्ट हो गया है कि भाजपा के शासन में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है। इसी प्रकार किसानों की हत्या अब भाजपा सरकारों में होता रहेगा। स्पस्ट है कि योगी सरकार सत्ता पाने के लिए हर किसी का मुंह बंद कराने के प्रयास में है। शहर भ्रमण के क्रम में योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता टावर चाौक पहुंचे। और सीएम योगी का पुतला दहन किया। प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।