सीएमआई कंपनी के जमीन पर अवैध रूप से संचालित है हीरो बाइक शोरूम
- झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष ने सीओ को आवेदन देकर की जांच की मांग
- कहा भूमिहिनों को मिले चार-चा डिसमिल जमीन
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना के बगल में सीएमआई कंपनी के जमीन पर अवैध रूप से हीरो बाइक शो रूम संचालित होने पर सीओ को जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव ने आवेदन देकर जांच की मांग की है। साथ ही प्रखंड के भूमिहीन व्यक्ति को चार-चार डिसमिल जमीन मुहैया कराने की मांग की है।
आवेदन के अनुसार सीएमआई कंपनी के जमीन पर शांति ऑटो के नाम पर हीरो बाइक शो रूम कुछ महीनों से संचालित हो रही है। यहां के गरीब व भूमिहीन को अंचल द्वारा जमीन नही देकर मोटी रकम देने वाले साहूकारों को यह लाभ दी जा रही है। सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किस आधार पर बाइक शोरूम के लिये सरकारी जमीन हासिल की गई है। जबकि गरीब व भूमिहीन लोगों ने जमीन के लिये कई बार आवेदन दिया आंदोलन भी की गई। लेकिन अंचल के द्वारा कोई पहल नही की गई और यहां भूमाफिया को जमीन मिल जाती है।
इधर सीओ असीम बाड़ा ने कहा कि आवेदन मिला है जल्द ही जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। आवेदन में सुरेश मरांडी, रामेश्वर चौधरी, मतियुस हेम्ब्रोम, अरविंद मुर्मू सहित कई जनप्रतिनिधि का हस्ताक्षर शामिल है।