LatestNewsझारखण्डराँची

निदेशक सूडा अमित कुमार व डीसी की अगुवाई में चला सफाई अभियान

क्लीन एंड ग्रीन रांची का दिया गया संदेश, किया गया वृक्षारोपण

रांची। नमामि गंगे मिशन के तहत सोमवार को रांची के रुक्का डैम में गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मिशन के निदेशक सूडा अमित कुमार व रांची के डीसी छवि रंजन की अगुवाई में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों ने श्रमदान कर डैम के आस-पास की सफाई की। इस दौरान मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं लोगों ने गंगा स्वच्छता और जलश्रोत के किनारे कचड़ा नहीं फैलाने व साल में 100 घंटे अपने आस-पास के जलश्रोतों की सफाई के लिए दान करने की शपथ लिया।

डस्टबिन बैग साथ लाने की की गई अपील

मौके पर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि डैम या जलश्रोतों की साफ-सफाई के प्रति सबों को खुद को जागरुक रखने की आवश्यकता है। कहा कि गंगा उत्सव जैसे कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने लोगों को डैम के किनारे पिकनिक मनाने के लिए आने वाले लोगों से अपने साथ डस्टबिन बैग लाने की अपील की। ताकि डैम के आस-पास गंदगी न फैले।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons