ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था शुरू
रांची से जमुआ सहित जिले में आठ सीएससी का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह। सोमवार को सीएससी एसपीभी के सीईओ डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने रांची से राज्य के 101 सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर डिस्ट्रीब्यूटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया । जिसमें जिले के आठ व जमुआ प्रखंड से सियाटांड़ में एकमात्र विद्या भारती डिजिटल सेवा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर डिस्ट्रीब्यूटर शामिल है।
खाद्य पदार्थों के अलावे श्रृंगार व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कर सकते है खरीदारी
सीएससी जिला प्रबंधक रूपेश कुमार व पप्पू कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएससी प्रज्ञा केंद्र प्रत्येक पंचायत में संचालित एक केन्द्र है, जिनका संचालन पंचायत सचिवालय में होता हैं जहां से जनता सरलतापूर्वक ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे जाति, आवासीय, जन्म, आय व अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं। यहां से म्यूटेशन, बैंकिंग कार्य आदि भी किया जाता है। अब इसी को सरकार ने अपग्रेड कर सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया है। जहां से ग्रामीण विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, श्रृंगार प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक-इलेक्ट्रिक उपकरण, विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ, कपड़े आदि खरीद सकते हैं। सियाटांड़ के सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर डिस्ट्रीब्यूटर विद्या भारती डिजिटल सेवा के संचालक ओनकार वर्मा ने बताया कि ग्रामीण भी शहरी वासियों के तरह ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। ईकोमर्स कंपनियों में अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि विदेशी कंपनियों से लोगों को राहत मिलेगी।