LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी जिला 3250 के जिलापाल पहुंचे गिरिडीह, क्लब पदाधिकारियों के साथ की बैठक

  • क्लब सीसीएल डीएवी के एक निर्धन छात्र की फीस 21 हजार किया गया जमा
  • स्कूल में किया वृक्षारोपण

गिरिडीह। रोटरी जिला 3250 के जिलापाल रोटेरियन प्रतिम बनर्जी एवं उनकी धर्मपत्नी रोटेरियन सुचंदा बनर्जी गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे और क्लब के तमाम सदस्यों, अध्यक्ष, सचिव के साथ एक असेंबली बैठक की। जिसमे क्लब के द्वारा किये जा रहे विभिन कार्याे का अवलोकन किया गया तथा हमारी सेवाओ को ओर बेहतर कैसे बनाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान एक नए सदस्य आकाश रौशन को भी रोटरी की सदस्यता ग्रहण करायी गई।

बैठक के बाद रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा सीसीएल डीएवी स्कूल के प्रबंधन के आग्रह पर एक निर्धन परिवार के बच्चे का स्कूल फीस 21 हजार रूपये का बैंक चेक स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार को सुपुर्द किया। साथ ही सत्र 21-22 के सचिव के द्वारा अपने पुत्र की पुण्य स्मृति में एक विकलांग व्यक्ति को व्हील चेयर भी दी गयी तथा इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ डीएवी पीएस सीसीएल के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में ही 40 फलदार पौधे भी लगाए गए। मौके पर सभी इंटरैक्ट सदस्यों के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के तरफ से प्रिंटेड कैप्स भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में असिस्टेंट ज़िलापाल रोटेरियन देवेन्द्र सिंह, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके सिंह, शिक्षक स्वपन बनर्जी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, सचिव रो. दीपक कुमार सोंथालिया, पूर्व अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, बिकास सिन्हा, राणा सामंता, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कुमार दत्ता, ब्रहमदेव प्रसाद, राकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, मनीष गुप्ता, अनिल मिश्रा, राजेंद्र तरवे, शंकर अग्रवाल, अनुप सरावगी, पूर्व अध्यक्ष राजन कुमार, पूर्व अध्यक्ष रंजित लाल, अमित कुमार, राजेश पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष उदयन बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया आदि का योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons