LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

कोडरमा में चन्द्रवंशी महासभा ने मनाया जरासंध की 5225वीं जयंती

  • वक्ताओं ने सामाजिक एकजूटता और शिक्षा पर दिया बल

कोडरमा। अखिल भारतवर्षीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा कोडरमा के द्वारा महाराज जरासंध जी 5225वॉ जन्मोत्सव झुमरी तिलैया के साहू धर्मशाला में धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश राम चंद्रवंशी ने की। महाराज जरासंध जी का पूजा अर्चना अशोक राम चद्रवंशी द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप नगर पर्षद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि हमे गर्व है कि हम महाराज जरासंध के वंशज है। महाराज जरासंध भगवान शिव के बहुत बडे भक्त थे। जिनका प्रमाण आज राजगीर के सैकडों फुट ऊंचे वैभारगिरि पर्वत के शिखर पर स्थित महाभारतकालीन बाबा सोमनाथ सिद्धनाथ महादेव मंदिर है। जिसकी स्थापना महाभारत काल में शिव के अन्यन भक्त रहे मगध साम्राज्य के सम्राट महाराजा जरासंध ने किये थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के जिलाअध्यक्ष एवं चंद्रवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नितीश चंद्रवंशी ने कहा कि महाराजा जरासंध जी भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती साम्राट थे। उनके वीरता के सामने अच्छे-अच्छे योद्धा घुटना टेकते थे। उनके जीवन शैली हमें सीखने की जरूरत है तथा उनके बताये गये मार्ग दर्शन में चलने की जरूरत है। कहा कि आज युवा शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक में बढ-चढकर हिस्सा ले तभी अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज के कल्याण कर सकते है।

मौके पर बजरंग दल हजारीबाग विभाग संयोजक प्रवीन चंद्रा, वार्ड पार्षद अरूण चंद्रवंशी, महासचिव अभिषेक चंद्रवंशी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रभात राम, छोटू राम, राजेश चंद्रवंशी, रामावतार राम चद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, पवन राम चद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी,जयदीप चंद्रवंशी,धीरत चंद्रवंशी, देव चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, सोनु चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, सागर चंद्रवंशी,मंटु चंद्रवंशी, अभिषेक चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons